जब तू मजबूत हाेगा
किसी का ख्याल रखेगा।
हर बार तू ताबूत हाेगा
जब तू ऐसा वादा रखेगा।
तेरी मजबूरियाँ कितनी मतलबी हाेंगी
तेरा वक्त पे बेवक्त हाेना बताएगा।
तेरी एक बात की कई बहानें अजनबी हाेंगे
तेरा जाना तेरा ऑक्टाेपस हाेना बताएगा।
-Prakash Sah

No comments:
Post a Comment