।। मुलाकात ।।
तेरे हुस्न का बाज़ार है,
तू ही मेरा मज़ार है।
घूमने को पूरा संसार है,
अब तू ही इस संसार का बहार है।
तेरे रूप का क़हर है,
सिर्फ एक बार का दीदार है।
मेरा एक पुकार है,
महफिल का गुहार है,
तेरी सुरीली स्वर,सुनने का इंतजार है।।
तू हर प्यार का नूर है,
तूझसे ना कोई दूर है,
तू आमावस्या मे भी लगती हूर है।।
तू सब के लिए एक जुनून है,
तू हर बागो में..ना मिलने वाली फूल है।
मिल जाये तो वो एक भूल है,
एक पल भर के मिलन मे भी
लोग कह देते
वाह! क्या सुकून है।।
वाह! क्या सुकून है...
तेरे दिल पे हर दिलों का एक ऋण है,
लगता तूझमें एक जिन है।
तूझसे किसी को ना हीन है,
तू सब के दिलों पे
राज करने वाली ‘क्वीन’ है।।
तेरे रूप का कमाल है,
तूझे देख, हर एक दिल जवां है।
सब का कहना...तेरी मीठी जुबां है,
तेरी मीठी जुबां है,
तेरी मीठी जुबां है...
तेरी खूबसूरती से दूसरे लड़कियों को जलन है,
तेरा ही फूलों का महल है,
तेरे महल में जानो को मेरा ही पहल है।
मेरे धड़कन का धमक है,
कर्ण मे कुछ सुनने को आया
ये तेरा ही चहक है,ये तेरा ही चहक है,
ये तेरा ही चहक है...
तेरे आँखों मे चमक है,
हर कोने मे हमारे प्यार का महक है,
हम दोनो के मिलन में, दीप-सा दमक है।।
दीप-सा दमक है, दीप-सा दमक है...
बदन में समुद्र सा लहर है,
गहराई में कूदने का जीगर है।
आँखों से आँख मिलाने का एक ठहर है,
तेरे जाने से आँखो में आँसू का नहर है।।
तूझसे मुलाकात का एक शहर है,
बर्फ की चादर ओढ़े श्रीनगर है।
लोगो में एक दीदार का बुखार है,
अब तेरा ही खुमार है
तूझे चाहने वालो की संख्या हजार है।।
रूप की रानी…माना तेरा एक पीहर है,
जान लो तेरे ससुराल मे चार देवर है
चार देवर है, चार देवर है...।।
रूप की रानी, तूझे चाहने वालों की संख्या हजार है
तूझे चाहने वालों की संख्या हजार है
तूझे चाहने वालों की संख्या हजार है...
©ps
लोग कह देते
वाह! क्या सुकून है...
तेरी मीठी जुबां है,
तेरी मीठी जुबां है...
ये तेरा ही चहक है...
दीप-सा दमक है, दीप-सा दमक है...
तूझे चाहने वालों की संख्या हजार है
तूझे चाहने वालों की संख्या हजार है...
वाह
ReplyDeleteकाफी दिनों बाद कोई इसे सराहा है। शुक्रिया ।
DeleteWaah bhai bht romantic hai, but kisko dedicated hai ye bhi bata do 😁
ReplyDeleteThankyou Bhaiya!!😍
DeleteYe sirf ek creation hai...aur complete imagination.
Nice n ❤ touching lines....
ReplyDeleteThanks for your kind words😍
Delete