“सच्च कहा है किसी ने की वक्त के साथ हर कोई बदल जाता है,
गलती उसकी
नही जो बदलता है,
गलती उसकी होती है जो पहले जैसा रह जाता है”
मेरा मानना है...यह कथन कुछ या कहूँ कि
बहुत हद तक सही नही है,
मेरा विचार कुछ भिन्न है :
।। बदलाव ।।
माना किसी ने सच्च
कहा है कि
बदलाव जिंदगी की एक
रीत हो,
पर वो बदलाव ही किस काम की,
जिसमें साथी के साथ रहने का ही ना गीत हो ।
उस तूफान का ही क्या
काम,
जिसमे हवा अपनी राह ना बदले ।
पर उस हवा को सलाम
जो धूल को भी अपनी बदलाव की