Email Subscription

Enter your E-mail to get
👇👇👇Notication of New Post👇👇👇

Delivered by FeedBurner

Followers

Saturday, 2 November 2019

"सेवा का श्रृंगार देख" : छठ व्रतियों के सहायता के लिए एक कार्यक्रम - prakash sah



आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ


इस वर्ष छठ पूजा के लिए मैंने दो दिन तक श्रमदान करके इस महापर्व में सहयोग किया है। यह पूर्ण रूप से सेवाभाव का कार्यक्रम था। वाकई  यह अनुभव बहुत सुन्दर था।

इस कार्यक्रम में फलों व छठ पूजा सामग्रियों को लोगों के लिए सस्ते मूल्य में उपलब्ध कराना था। इसका मुख्य उद्देश्य था कि बाजार मूल्य को नियंत्रित किया जाए जिससे कि लोगों को फल सस्ते मूल्य पर उपलब्ध हो। " Selling AT NO PROFIT, NO LOSS"
अक्सर त्योहारों में फल व्यापारियों द्वारा फलों को अनुचित मूल्य पर बेचा जाता है। इस महंगाई के कारण छठ व्रतियों को इस महापर्व को करने में कठिनाईयाँ आती हैं। और देखा भी गया है कि इस कार्यक्रम के वजह से फलों का बाजार मूल्य नियंत्रित रहता है।

यह कार्यक्रम पिछले पाँच वर्ष से 'हिन्दु हाई स्कूल, हजारीबाग' में आयोजित होता आ रहा है। मैं पिछले वर्ष से इसमें योगदान दे रहा हूँ परंतु इस वर्ष पूर्ण रूप से समर्पित था।

इस सेवाभाव के कार्यक्रम के उपरांत जिन अनुभवों को मैंने कमाया है उसको एक छोटी-सी रचना में प्रस्तुत कर रहा हूँ...

सेवा का श्रृंगार देख (SEVA KA SHRINGAR DEKH) - Prakash sah - UNPREDICTABLE ANGRY BOY www.prkshsah2011.blogspot.in

।। सेवा का श्रृंगार देख ।।

                                            -प्रकाश साह

सेवा का श्रृंगार देख

मेहनत का भार लेकर
मुख पे एक मुस्कान देख

सेवा का श्रृंगार देख

चैन की नींद लेकर
नये सवेर का आरंभ देख

सेवा का श्रृंगार देख

मुश्किलों में स्वयं को
जन-जन के पास देख

सेवा का श्रृंगार देख

अचानक अपने जीवन को
लक्ष्य में बदलते देख

सेवा का श्रृंगार देख

मेहनत का भार लेकर
मुख पे एक मुस्कान देख...

©prakashsah


***

आप अपनी प्रतिक्रिया नीचे comment box में  जरूर दें और इसे SHARE भी करें।

अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो 
इसे FOLLOW और SUBSCRIBE करने के लिए कृप्या आप desktop view पर जायें।
यहाँ 👉👉👉 click करें

🙏🙏 धन्यवाद!! 🙏🙏


UNPREDICTABLE ANGRY BOY
PRKSHSAH2011.BLOGSPOT.IN
P.C. : GOOGLE