तू किसकी कलम की स्याही है!
लिखता हूँ मैं, देखता हूँ मैं
पर पढ़ नहीं पा रहा
तू कब से इतनी मुश्किल हाे गयी है?
जब तक तू मेरे पास थी
तुझे हर पन्ना पसंद था
चाहे वाे काला हाे या सफेद
तुझे हर ओर चलना पसंद था।
तू बिल्कुल बिना रूकने वाली रेलगाड़ी थी,
कुछ दिनाें में ऐसा क्या हाे गया?
तू दिखती है ताे पूरी...
पर कुछ ऐहसास है तुझमें अधूरी!
बता तेरी मजबूरी क्या है?
मैं तुझे समझ नहीं पा रहा
या, तू ही
समझाना नहीं चाह रही।
तू किसकी कलम की स्याही है!
लिखता हूँ मैं, देखता हूँ मैं
तू किसकी कलम की स्याही है...
150318