Email Subscription

Enter your E-mail to get
👇👇👇Notication of New Post👇👇👇

Delivered by FeedBurner

Followers

Friday, 23 August 2019

नदी के लिए आंदोलन क्यूँ ??







नदी की जलधारा निरंतर
अपने पूरे वेग में बहती है
जब, घने वनों के छाँव से
इनके चरणस्पर्श करके
आशीष में कुछ बूंदे लेकर
सागर से मिलने जाती है।

अनेक बाधाओं को
अपने कोमल बर्ताव से
आंचल में शामिल करके
मीठे मीठे अनुभव सहेजकर
सागर के 'खारा' ज़ख्म को
थोड़ा-सा कम करने जाती है।

जीवन जो आश्रित है
उनको अपना संतान मानकर
भू-माता अपने गर्भ में
'अमृत' को संभाले रखी है।
किनारे को सागर के चोट से
'खारा' दोष से मुक्त रखने के लिए
नदी निरंतर आंदोलन करती रहती है।
 -  ©ps प्रकाश साह


***
अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो कृप्या इसे फॉलो  और सब्सक्राइब करें  
और हाँ....आप अपनी प्रतिक्रिया  और इसे SHARE करना बिल्कुल ना भूलें
धन्यवाद !!!

अगर आप इसे Desktop View में देखना चाहते हैं तो यहाँ click करें

UNPREDICTABLE ANGRY BOY
PRKSHSAH2011.BLOGSPOT.IN
PC : Google

Sunday, 4 August 2019

तय कोई सफर नहीं (Tay Koi Safar Nahi) - Prakash Sah

जीवन में उतार चढ़ाव लगा रहता है...यह सत्य ही है। परिस्थितियाँ एकसमान कभी नहीं रहती है और कभी रह भी नहीं सकती है....हमें ऐसा कभी सोचना भी नहीं चाहिए। 
मुझे लगता है एक बात पर और ध्यान देना चाहिए  कि हमसब के अंदर एक ‘हनुमान’ जरूर रहतें हैं बस हमें ‘जाम्बवंत’ जैसे किसी स्मरणकर्ता की जरूरत होती है जो आपकी शक्ति को पुनर्स्मरण कराए। क्योंकि अनिच्छित परिस्थितियों के कारण हम शायद स्वयं को भूल जाते हैं। 

चलिए अब बढ़ते है रचना की ओर जो इसी विषय को ध्यान में रखकर लिखी गई हैं...

Please...must watch the video is given below at the end of this post.
( मैं पहली बार  अपनी किसी रचना को अपने आवाज में रिकार्ड कर के यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ। विडियो  लिखित रचना के नीचे दिया गया है.....जरूर देखें और आपसब अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रियाएँ भी दें )


तय कोई सफर नहीं (Tay Koi Safar Nahi) - Prakash sah - UNPREDICTABLE ANGRY BOY www.prkshsah2011.blogspot.in


।। तय कोई सफर नहीं ।।



तय कोई सफर नहीं

अगर भय कहे-

मैं तुममें हूँ

तो निश्चय है

उसका कोई घर नहीं।


तय कोई सफर नहीं...



तू देख अपने अगल-बगल

कतारबद्ध लोगों का

भीड़ चल रहा

तू वहाँ एक अकेला खड़ा है

भय से कोई मुक्त नहीं


तय कोई सफर नहीं...



केवल सुख की अगर मांग है

भय की ट्रेन लगी है तेरी

तुझे छोड़नी है, या पकड़नी है

तय तुझे करना है

सफर तुझे करना है

तय कोई सफर नहीं


तय कोई सफर नहीं...

                -  ©ps प्रकाश साह



विडियो को जरूर देखें...👇👇👇

मैं पहली बार  अपनी किसी रचना को अपने आवाज में रिकार्ड कर के यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ। नीचे दिए गए विडियो को जरूर देखें और आपसब अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रियाएँ भी दें। धन्यवाद!
watch the video (use Earphone)...👇👇👇




***
अगर आपको मेरा ब्लॉग अच्छा लगा तो कृप्या इसे फॉलो  और सब्सक्राइब करें  
PLEASE  Follow  AND  Subscribe  MY BLOG
और हाँ....आप अपनी प्रतिक्रिया  और इसे SHARE करना बिल्कुल ना भूलें
धन्यवाद !!!

अगर आप इसे Desktop View में देखना चाहते हैं तो यहाँ click करें

UNPREDICTABLE ANGRY BOY
PRKSHSAH2011.BLOGSPOT.IN
PC : Google