पिछले साल गाँव के हमारे सारे खेत विरान थें,
कुछ मधुएँ मेरी माँ को ये बताने घर गयी थीं।
याद है मुझे वो शादी वाला साल, जब पीले फूलों की खुश्बू थी,
आने वाले हर ऋतुओं में, तुम मुझसे धीरे-धीरे दूर हुई थी।
मधुओं ने देखा है, हमारे बीच बदलते मौसम वाले रिश्तें रहे थें,
इसलिए मधुएँ शीतलहरी में भी सरसो के फूलों का रस लाती थीं।
और फिर जब हम मिले थें बसंत के फूलों के खेत में,
तब मधुएँ ही आयी थीं हमारे बीच सारी कड़वाहटों को दूर करने के लिए।
ता-उम्र बिगड़ते रिश्तें सुधारेंगी मधुएँ,
जब-जब उन्हें बसंत के फूल मिलेंगे।
बस हर बार तुम याद से देख लेना,
हमारे खेत बसंत में विरान ना मिले।
-प्रकाश साह
21012023
मेरी कुछ अन्य नयी रचनाएँ....
1. जब दिवानों के शहर में नया साल आता है | PRAKASH SAH
2. लताओं के हार जाने से | PRAKASH SAH
3. बस रूक जाला एगो तिनका के सहारा खातिर | भोजपुरी कविता | Prakash Sah

 
 
No comments:
Post a Comment